दिनेश चंद देशवाल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त, उत्तरी सर्कल, नई दिल्ली का पदभार संभाला

दिनेश चंद देशवाल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त, उत्तरी सर्कल, नई दिल्ली का पदभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
दिनेश चंद देशवाल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त, उत्तरी सर्कल, नई दिल्ली का पदभार संभाला


नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। दिनेश चंद देशवाल ने मंगलवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त, उत्तरी सर्कल, नई दिल्ली का कार्यभार संभाला। वह उत्तरी सर्कल के अंतर्गत आने वाले उत्तर रेलवे की रेलवे संरक्षा देखेंगे।

वह भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के 1990 बैच से संबंधित हैं। दिनेश चंद देशवाल ने अपना करियर पश्चिम रेलवे में शुरू किया और विभिन्न जोनल रेलवे में ओपन लाइन, निर्माण और परियोजनाओं में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

देशवाल ने प्रतिनियुक्ति पर एचआरआईडीसी (एमओआर और हरियाणा सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी) के प्रबंध निदेशक के रूप में भी महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला है। रेलवे संरक्षा आयुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले, वह उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य ब्रिज इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और ओएंडएम में 31 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, उन्होंने वडोदरा, रतलाम, अजमेर और बीकानेर जैसे महत्वपूर्ण डिवीजनों में कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story