डिजी-यात्रा की सुविधा 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध : वीके सिंह

डिजी-यात्रा की सुविधा 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध : वीके सिंह
WhatsApp Channel Join Now
डिजी-यात्रा की सुविधा 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध : वीके सिंह


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों का समय बचाने के लिए सरकार सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा जनशक्ति बढ़ाने और उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग करने को नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रयासरत है। हवाई अड्डों पर यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए डिजी-यात्रा की सुविधा दी गई है।

यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। मंत्री ने कहा कि इस तरह से चेहरे की पहचान कर बायोमेट्रिक-आधारित डिजी-यात्रा 13 हवाई अड्डों पर भी लागू की गई है। इसे अन्य हवाई अड्डों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story