डिफेंस कॉरिडोर से दूर होगी बेरोजगारी, बांदा-चित्रकूट के युवाओं की बदलेगी तकदीर: जेपी नड्डा

डिफेंस कॉरिडोर से दूर होगी बेरोजगारी, बांदा-चित्रकूट के युवाओं की बदलेगी तकदीर: जेपी नड्डा
WhatsApp Channel Join Now
डिफेंस कॉरिडोर से दूर होगी बेरोजगारी, बांदा-चित्रकूट के युवाओं की बदलेगी तकदीर: जेपी नड्डा


डिफेंस कॉरिडोर से दूर होगी बेरोजगारी, बांदा-चित्रकूट के युवाओं की बदलेगी तकदीर: जेपी नड्डा


चित्रकूट, 09 मई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चुनावी रैली में कहा कि मोदी सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर में चित्रकूट को भी शामिल कर लिया है। यह कारीडोर बांदा-चित्रकूट की तस्वीर बदल देगा और नौजवानों को रोजगार के साधन मिलेंगे। गांव, गरीब, महिला, पीड़ित और वंचितों के सशक्तीकरण के लिए काम हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है। बुनियादी ढांचे को संवारने में मोदी सरकार ने दस लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

जेपी नड्डा ने गुरुवार को बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में एक समय ऐसा भी था जब भक्तों पर गोली चलती थी, आज कामदगिरि की परिक्रमा पर पुष्प वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में आने का सौभाग्य मिला। इस पुण्य धरती को मैं बारंबार नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत के सामान्य नागरिक के मन यह बात घर कर गई थी कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है। राजनीति ऐसी ही होती है। यहां तो सब बेईमान हैं। भ्रष्टाचार और गुंडाराज चलता रहेगा लेकिन मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति में सब कुछ बदला है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आरके सिंह पटेल को तो जिता ही रहे हैं आप, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भी चल पडे़ हैं। नड्डा ने कहा कि मोदी ने दस साल में जातिवाद, क्षेत्रवाद, तुष्टीकरण को खत्म कर विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। राजनीति की चाल, चरित्र और संस्कृति सब कुछ बदल डाला। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है।

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों तक गरीब कल्याण अन्न योजना चलती रहेगी। पहले साल भर में दो इंदिरा आवास मिलते थे वो भी बनते नहीं थे। आज पीएम आवास आदि योजनाओं ने गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया। पीएम सूर्य योजना के माध्यम से बिजली का बिल ज़ीरो कर दिया जाएगा। अब गैस सिलेंडर नहीं आएगा, अब सस्ती गैस पाइल लाइन के माध्यम से गैस लोगों के घरों में पहुचेगी। मोदी सरकार ने 50 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख के तक मुफ्त इलाज की गारंटी दी। इसके अलावा जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो गई है उन्हें भी मोदी सरकार आयुष्मान योजना का लाभ देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/बृजनंदन/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story