गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में मनाई गयी एसएसबी की हीरक जयंती
शोणितपुर (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का 60वां हीरक जयंती समारोह शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मनाया गया। गृह मंत्री शाह ने शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर स्थित एसएसबी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हीरक जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी उपस्थित रहे। एसएसबी जवानों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शानदार आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/अरविंद /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।