धर्मेंद्र को मिलना चाहिए था दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड : हेमामालिनी
काेटा, 03 अक्टूबर (हि.स.)। अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड अभिनेता धर्मेंद्र काे मिलने की हिमायत की है। उन्हाेंने कहा कि मुझे लगता है कि यह अवॉर्ड धर्मेंद्र को दिया जाना चाहिए था। तीन दिन पहले इस साल का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती को देने की घोषणा हुई है।
हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा में दशहरा मेला उद्घाटन समारोह में पहुंचीं। शहर के उम्मेद भवन पैलेस में उन्होंने पत्रकाराें से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि हर साल एक कलाकार को यह पुरस्कार दिया जाता है। कलाकारों को पुरस्कार मिलना ही चाहिए। मुझे तो लगता है कि धरम जी को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था। धरम जी को तो 10-15 साल पहले ही पुरस्कार मिल जाना चाहिए था। इस बार मिथुन को मिला है। वे बहुत अच्छे एक्टर और इंसान हैं।
सांसद रहते हुए पॉलिटिक्स और एक्टिंग में कैसे संतुलन बैठा पाती हो, नृत्य प्रस्तुतियां भी होती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि मैं अभी तक मंत्री नहीं बनी। मंत्री बन गई तो मुझे डांस तो नहीं करने देंगे। इसलिए मुझे मंत्री बनना भी नहीं है। मैं सांसद के रूप में ही ठीक हूं।
मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि सड़कें बनाना, स्कूल बनाना, मथुरा का विकास हो, यह बतौर सांसद मेरा कर्तव्य है। हेमा मालिनी ने कोटा की तारीफ की। उन्होंने कहा- कोटा आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। जब भी साड़ियों का नाम आता है तो कोटा डोरिया की साड़ी का नाम आता है। साड़ियों के लिए कोटा फेमस है। जब उन्हें बताया गया कि यहां कि कचौरी भी फेमस हैं तो उन्होंने कहा कि कचौरी मुझे जोधपुर की अच्छी लगती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।