धर्मेंद्र प्रधान ने नागपुर के रेशमबाग में संघ संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि
नागपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नागपुर स्थित रेशमबाग में संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात उन्होंने दीक्षा
भूमि का भी दौरा किया। दीक्षाभूमि वही स्थल है जहां डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज ही नागपुर पहुंचे हैं और एक निजी शिक्षा संस्थान के वार्षिक समारोह में शामिल हुए। मंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रेशमबाग स्थित कार्यालय पहुंचकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ‘गुरुजी’ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान नागपुर के भोसला मिलिट्री स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ वर्धा रोड स्थित कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व वे नागपुर एयरपोर्ट से सीधे रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर का अवलोकन किया और डॉ. हेडगेवार एवं गुरुजी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।
___________________
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी

