डीयू में धर्मेंद्र प्रधान को काले झंडे दिखाने का दावा भ्रामक : पीआईबी
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को काले झंडे दिखाने संबंधी दावे को भ्रामक और आधारहीन बताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को काले झंडे दिखाए। इस खबर के तथ्य जांचने के बाद पीआईबी की तथ्य जांच इकाई (एफसीयू) ने कहा कि वीडियो में किया जा रहा यह दावा भ्रामक एवं आधारहीन है। आज दिल्ली विश्वविद्यालय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कोई भी कार्यक्रम निर्धारित ही नहीं था।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन छात्रों के विरोध के कारण शामिल नहीं हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।