ओडिशा के खदान विस्फोट हादसे पर धर्मेंद्र प्रधान ने जताया शोक
भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के ढेंकानाल जिले के मोटंगा क्षेत्र में एक पत्थर खदान में हुए विस्फोट में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है।
सोशल मीडिया पर रविवार को लिखे अपने शोक संदेश में प्रधान ने कहा कि इस दुखद घटना की सूचना से वे अत्यंत मर्माहत हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। केंद्रीय मंत्री ने ईश्वर से इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को असीम धैर्य और साहस प्रदान करने की कामना की। साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

