धर्मस्थल गांव में शवाें काे दफनाने का मामला : दूसरे दिन की खुदाई में भी कुछ नहीं मिला

WhatsApp Channel Join Now
धर्मस्थल गांव में शवाें काे दफनाने का मामला : दूसरे दिन की खुदाई में भी कुछ नहीं मिला


मंगलुरु, 30 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गांव में कथित रूप से कई शवों को दफनाने के सनसनीखेज दावे के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) की खुदाई दूसरे दिन भी जारी रही, लेकिन अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। इसके बाद खुदाई का कार्य अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, लेकिन जांच जारी रहेगी।

शिकायतकर्ता ने प्राथमिक रूप से चिन्हित स्थलों पर मंगलवार से खुदाई शुरू की गई थी, लेकिन अभी तक वहां से कोई मानव अवशेष नहीं मिले। टीम ने नेत्रावती स्नानघाट सहित चार अन्य स्थानों पर भी खुदाई की, किंतु वहां भी कोई मानव अवशेष नहीं मिला। एसआईटी प्रमुख प्रणव मोहंती ने आज स्थल का दौरा किया और जांच की प्रगति का जायजा लिया। खुदाई का कार्य अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, लेकिन जांच जारी रहेगी। इस अवसर पर अनुछेत, जितेन्द्र कुमार दयाम, एसपी सायमन, पुत्तूर की एसी स्टेला वर्गीज, बेल्थंगडी तहसीलदार पृथ्वी सानिकम, केएमसी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर, एफएसएल और आईएसडी टीमों के अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष दावा किया था कि उसने धर्मस्थल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कई शवों को दफनाया है। इस बयान के आधार पर एसआईटी ने सोमवार को 13 स्थानों की पहचान करने के बाद वहां खुदाई शुरू करवाई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Share this story