हम धरणी से बेहतर सिस्टम अपनाएंगे: रेवंत रेड्डी
आलमपुर, 07 नवंबर (हि.स.)। पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि धरणी पोर्टल सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के लिए एक एटीएम की तरह बन गया है। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो एक बेहतर प्रणाली लाएगी।
जोगुलाम्बा गडवाल जिला आलमपुर में आयोजित कांग्रेस चुनाव अभियान बैठक में भाग लेने वाले रेवंत रेड्डी ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनौती दी कि अगर वह साबित कर दें कि राज्य में खेती के लिए 24 घंटे बिजली दी जा रही है, तो वह नामांकन नहीं करेंगे।
सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर राव की खींचाई करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को याद दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने ही मुफ्त बिजली योजना पहली बार लागू की थी। उन्होंने जोगुलम्बा मंदिर के विकास की परवाह न करने के लिए भारत सरकार की आलोचना की। उन्होंने मतदाताओं से आलमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी संपतकुमार को भारी बहुमत से जिताने की आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।