धारः ऐतिहासिक भोजशाला में 50वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे
भोपाल, 10 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे शुक्रवार को 50वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 12 अधिकारियों की टीम 30 श्रमिकों के साथ सुबह छह बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और दोपहर 12 बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब छह घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।
ज्ञानवापी की तर्ज पर चल रहे सर्वे के दौरान 50वें दिन भोजशाला परिसर में उत्तर दिशा में खुदाई की गई। वहीं भीतरी भाग में खुदाई के लिए चिह्नित स्थानों की सूची में कुछ नए स्थल शामिल किए गए। इनमें दो दीवारें पूर्व से पश्चिम व एक दीवार उत्तर से दक्षिण की ओर जा रही है। गुरुवार को यहां 10 फीट तक खुदाई हो चुकी थी। शुक्रवार को दो फीट और खुदाई की गई। इस तरह अब तक 12 फीट खुदाई हो चुकी है। इसमें अब भी दीवार दिखाई दे रही है। नींव की गहराई पता लगाने के लिए खुदाई जारी रहेगी।
सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को छह घंटे सर्वे हुआ। इसमें बाहरी परिसर में खुदाई की गई। वहीं भीतरी परिसर में मिट्टी हटाने का काम हुआ। गर्मी में टीम के सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। खासकर पत्थर गर्म होने के कारण सर्वे कार्य में बाधा हो रही है। सर्वे कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ चल रहा है। उम्मीद है कि परिणाम सनातन के पक्ष में ही होगा।
दरअसल, शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा यहां दोपहर एक से तीन बजे तक जुम्मे की नमाज अदा की जाती है। आज भी दोपहर 12 बजे के बाद मुस्लिम समाज भोजशाला में नमाज पढ़ने पहुंचा था। इस दौरान भोजशाला परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। भोजशाला में नमाज को देखते हुए आज एएसआई की टीम सुबह छह बजे पहुंची और दोपहर 12 बजे सर्वे पूरा करके निकल गई।
मशीनों से सर्वे पर होगी चर्चा
हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और भोजशाला प्रकरण की याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री शनिवार, 11 मई को धार प्रवास पर रहेंगी। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ी है। पिछले महीने भी वह तीन दिन के प्रवास पर धार आ चुकी हैं। रंजना अग्निहोत्री यहां आकर मशीनों से सर्वे कार्य शुरू किए जाने के बारे में भी सर्वे टीम के साथ चर्चा करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।