उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया है
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट–2023 के दौरान निवेश की ग्राउंडिंग के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी है। इस दौरान धामी ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार धामी ने देवभूमि उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किए गए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन, हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के विकास एवं प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने व हवाई सेवा के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।