मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों का असम डीजीपी ने किया खंडन

मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों का असम डीजीपी ने किया खंडन
WhatsApp Channel Join Now
मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों का असम डीजीपी ने किया खंडन


गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य के लखीमपुर में 'भारत जोड़ो न्याया यात्रा' की गाड़ियों पर हमले किए गए तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के पोस्टर-बैनर फाड़ डाले गए।

डीजीपी ने जवाब में एक्स पर लिखा कि राज्य में कहीं भी किसी भी राजनीतिक पार्टी की गाड़ी पर कोई हमला नहीं हुआ है। डीजीपी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा दी गई है। यात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक पैमाने पर सुरक्षा संबंधी इंतजाम किए गए। डीजीपी ने कहा कि यह यात्रा असम से शांतिपूर्ण तरीके से अरुणाचल प्रदेश पहुंच चुकी है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि असम के लखीमपुर में भाजपा के गुंडों द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हुए हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं। खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने भारत के लोगों को संविधान द्वारा मिले हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है। यह उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं, जिससे लोकतंत्र का अपहरण हो रहा है।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए खड़गे ने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी असम में भाजपा सरकार द्वारा अपनाए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है, जो इसके लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी इनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद/वीरेन्द्र/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story