प्रदीप सिंह खरोला एनटीए के नए डीजी होंगे, सुबोध सिंह को हटाया गया

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। केंद्र ने शनिवार को नीट, यूजीसी-नेट विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को पद से हटा दिया। उनके स्थान पर 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रदीप सिंह खरोला, आईएएस (केएन:85) (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, भारत व्यापार संवर्धन संगठन को नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, महानिदेशक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, शिक्षा मंत्रालय के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा तथा सुबोध कुमार सिंह, आईएएस (सीजी:97), महानिदेशक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, शिक्षा मंत्रालय की सेवाओं को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखने को मंजूरी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

/प्रभात

Share this story