बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा देखी परिचालन तैयारियां

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा देखी परिचालन तैयारियां


जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को जम्मू सीमांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति तथा सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने जमीनी स्तर पर तैनात सैनिकों से भी बातचीत की तथा उन्हें शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। हाल ही में बल के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद महानिदेशक का जम्मू सीमांत क्षेत्र का यह पहला दौरा है। जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने पंसार सीमा चौकी पर महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी से मुलाकात करके क्षेत्र में सैनिकों और पुलिस के बीच सुरक्षा उपायों तथा सहयोग पर चर्चा की। सीमांत क्षेत्र का उनका दौरा 18 सितंबर से शुरू होने वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले चुनावों से पहले हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें बीएसएफ सैनिकों तथा हाल ही में प्रशिक्षित सीमा पुलिस के करीब 1,000 जवानों की तैनाती की गई है, जिन्हें ग्राम रक्षा समूहों (वीडीजी) का समर्थन प्राप्त है।

--------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story