अरुणाचलम के दर्शन के लिए तिरुवन्नमलाई में आज भी लगा रहा भक्तों का तांता

WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचलम के दर्शन के लिए तिरुवन्नमलाई में आज भी लगा रहा भक्तों का तांता


तिरुवण्णमलै, 4 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु के प्रसिद्ध तिरुवण्णमलै में इस वर्ष भी कार्तिक दीपोत्सव के दौरान भारी संख्या में शिव भक्तों की उपस्थिति दर्ज की गई। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु अरुणाचलम के दर्शन के लिए पहुंचे। पिछले एक वर्ष से इस पवित्र स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, विशेष रूप से पूर्णिमा के दिनों में यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है।

बुधवार की शाम कार्तिक दीपोत्सव के सबसे महत्वपूर्ण चरण के तहत अन्नामलाई पहाड़ी पर महा दीप प्रज्वलित किया गया। इस दिव्य प्रकाश के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पहाड़ी पर जलाया गया यह अग्नि स्तंभ भगवान शिव की अनंत ज्योति और आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है।

महा दीप प्रज्वलन के समय मंदिर परिसर और पहाड़ी क्षेत्र श्रद्धालुओं के जयकारों और धार्मिक उत्साह से गूंज उठा। भक्तों ने पूरी रात से लेकर आज सुबह तक महा दीप के दर्शन और पूजा-अर्चना की।

तिरुवण्णमलै का वातावरण गुरुवार सुबह और अधिक शांत तथा आध्यात्मिक दिखाई दिया। अरुणाचलेश्वर मंदिर क्षेत्र में भीड़ अब कम हो चुकी है, जबकि कुछ भक्त अब भी गिरी प्रदक्षिणा करते नजर आए। अधिकतर तीर्थयात्री महोत्सव में शामिल होने के बाद अपने-अपने राज्यों और जिलों को लौटने लगे हैं।

कार्तिक दीपोत्सव के इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन ने एक बार फिर तिरुवण्णमलै को भक्ति और आस्था के केंद्र के रूप में स्थापित किया है।--------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story