उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के मंत्रालय स्थित कार्यालय में अज्ञात महिला ने की तोड़फोड़

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के मंत्रालय स्थित कार्यालय में अज्ञात महिला ने की तोड़फोड़


मुंबई, 27 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के मंत्रालय स्थित कार्यालय में एक अज्ञात महिला ने तोड़फोड़ की। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक तोड़फोड़ करने वाली महिला का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। इस घटना के बाद मंत्रालय की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लगने लगे हैं।

मंत्रालय के सीसीटीवी के अनुसार अज्ञात महिला गुरुवार की शाम को सचिव गेट से मंत्रालय में दाखिल हुई थी। इसके बाद महिला ने मंत्रालय के छठवीं मंजिल पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के कार्यालय में जाकर तोड़फोड़ की। इसके बाद महिला ने नारेबाजी भी की और कार्यालय में लगी देवेंद्र फड़णवीस की नेमप्लेट भी उखाड़ दी। इसके बाद महिला मंत्रालय से चली गई। हालांकि, मंत्रालय में तोड़फोड़ की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की टीम तोड़फोड़ करने वाली महिला की तलाश में जुट गई है।

---------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story