लोस चुनाव : जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता है विकास : मेनका

लोस चुनाव : जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता है विकास : मेनका
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता है विकास : मेनका


सुलतानपुर,16 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दुर्गा अष्टमी पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा माँ का आशीर्वाद सबके साथ रहे। गेहूं की तेजी से चल रही कटाई के बावजूद भी लोगों के सभा में पहुंचने पर आभार प्रकट किया।

सांसद ने कहा पिछले पांच सालों में मैंने बिना जाति कौम पूछे सबकी मदद की है। मैंने सांसद नहीं माँ बनकर सेवा की है। कोशिश की है कि हर 15 दिनों में जब आऊं बड़ी-बड़ी सौगात लाऊं। सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित व खुशहाल जिला बनाने का हमारा प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेगा।

मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डेढ़ दर्जन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों के दुःख-सुख में शामिल हुई। सांसद ने वजूपुर कुड़िया, हरिपुर बनवा,सरायअचल, गौरा,बरसड़ा, शिवगढ़,मरीमाई के धाम,बूधापुर,जफरापुर मिश्रपुर,जमुखुरी,खुनशेखपुर, गोपीनाथपुर समेत 17 सभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाई और कहा जल्द ही आपको सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय दिखाई पड़ेगा। उन्होंने कहा जाति बिरादरी व कौमवाद से विकास रुक जाता है। वजूपुर कुडिया में निषादों से संवाद करते हुए कहा आप मेरे परिवार के हिस्सा है। आपसे मेरा दिल का रिश्ता है। मेरा बेटा वरुण भी आपको बहुत प्यार करता था। उसने आपके लिए पांचोपीरन में बाध मंडी बनाकर दी। मैं हमेशा आपकी मुसीबत में खड़ी रही हूं।

गौरा में प्रधान धर्मराज सिंह व अन्य लोगों द्वारा बिजली के लटकते तारों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर ठीक कराने को कहा। श्रीमती गांधी ने लंभुआ के सर्वोदय नगर में केवला देवी जायसवाल एवं सबसुखपुर में अभिनव पाठक की दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story