डेंटल काउंसिल और क्वालिटी काउंसिल के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

डेंटल काउंसिल और क्वालिटी काउंसिल के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
WhatsApp Channel Join Now
डेंटल काउंसिल और क्वालिटी काउंसिल के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित


नई दिल्ली, 5 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को आरके पुरम में स्थित राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग (एनडीसी) के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने इस मौके पर आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चार नर्सिंग कॉलेजों की नींव रखी। इस मौके पर अंडरग्रेजुएट डेंटल कॉलेजों के मूल्यांकन और रेटिंग के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के बीच एक समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना, दंत चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और दंत स्नातक कॉलेजों में निरंतर सुधार को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र को लोगों के लिए सुलभ और किफायती बनाया गया है। देश में 1.64 लाख स्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए हैं। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाएं देने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार करने के लिए देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दो गुनी कर दी गई है। इसके साथ नर्सिंग कॉलेज की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

डॉ. मांडविया ने कहा कि मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है, जिससे देश के 60 करोड़ लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को केन्द्र की सभी योजनाओं को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story