दिल्ली में कड़ाके की ठंड, गिर सकता है अधिकतम तापमान, वायु प्रदूषण 'खतरनाक'

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, गिर सकता है अधिकतम तापमान, वायु प्रदूषण 'खतरनाक'


दिल्ली में कड़ाके की ठंड, गिर सकता है अधिकतम तापमान, वायु प्रदूषण 'खतरनाक'


नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड है। वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। राजधानी में सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे कुछ क्षेत्रों में दृश्यता काफी कम हो गई। इस सबके बीच इंडिया गेट पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच गणतंत्र दिवस की रिहर्सल जारी रही।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आज सुबह दिल्ली में तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के शुरुआती घंटों में बहुत घना कोहरा रहा। विभाग के अनुसार, दिन भर घने कोहरे की परत बनी रहेगी। कल से मौसम में सुधार होने की संभावना है। दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 15 से 17 और 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने की संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान के सामान्य से काफी नीचे रहने की भविष्यवाणी की गई है।

दिल्ली में आज नए साल के दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह करीब 8:00 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया। यह हवा की 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी है। कई वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर की सूचना दी। आनंद विहार में एक्यूआई 348, आरकेपुरम में 319, रोहिणी में 315, मुंडका में 324, चांदनी चौक में 340,आईटीओ में 292, बवाना में 227 और आईजीआई हवाई अड्डा पर 219 दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story