दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा हुई बेहद खराब, एक्यूआई 300 के पार

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा हुई बेहद खराब, एक्यूआई 300 के पार


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली में एक्यूआई 301 दर्ज किया गया। दिल्ली के आसपास के शहरों में भी वायु गुणवत्ता का स्तर कमोवेश राष्ट्रीय राजधानी जैसी ही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को दोपहर 12 बजे 301 दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 261 था। आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते इसके और भी खराब होने की आशंका है। इसके साथ पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के कारण भी राजधानी की मुसीबत बढ़ती जा रही है।

दिल्ली के आसपास के शहरों में भी स्थिति कमोवेश राष्ट्रीय राजधानी जैसी है। गाजियाबाद में एक्यूआई 286, गुरुग्राम में 248, फरीदाबाद में 268, नोएडा में 284 और ग्रेटर नोएडा में 349 दर्ज किया गया। एक्यूआई 300 के पार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण तीन की पाबंदियां लगा सकती है। मौजूदा समय में ग्रैप के चरण दो की पाबंदियां लागू हैं।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक' 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story