कोलकाता में रह रहे बांग्लादेशी ने दी थी विमान उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता, 04 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल की कोलकाता से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। 27 फरवरी को एक उड़ान में विस्फोटक होने के संबंध में दिल्ली हवाई अड्डे पर फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में 29 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान बांग्लादेश निवासी मोहम्मद नजरूल इस्लाम के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, 27 फरवरी को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में डायल एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट ड्यूटी मैनेजर की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल आया है। इसमें लिखा है कि दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट में विस्फोटक है। मेल में प्रत्येक बैग और सामान की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया था। इस पर दिल्ली हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया लेकिन जांच में ईमेल मात्र अफवाह निकला। जांच के दौरान, पता चला कि उक्त ईमेल आईडी झूठा ईमेल भेजे जाने से एक घंटे पहले ही बनाई गई थी।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पार्क स्ट्रीट इलाके में चलने वाले फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर ईमेल भेजा गया था। ईमेल के स्रोत का पता क्लासिक होटल, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता में स्थापित वाई-फाई कनेक्शन से लगाया गया। उस समय उस होटल में 40 मेहमान ठहरे हुए थे और वे सभी वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग कर रहे थे और उनमें से लगभग सभी बांग्लादेशी नागरिक थे।
पुलिस ने होटल के 40 मेहमानों में से प्रत्येक की जांच की। इस दौरान पता चला कि अमरदीप कुमार नाम का एक व्यक्ति दिल्ली से अपने रिश्तेदार से मिलने होटल आया था। पूछताछ करने पर, उसने कहा कि वह इस होटल में अपने बहनोई नजरुल इस्लाम से मिलने आया था, जो लगभग एक महीने से यहां रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में इस्लाम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने उस उड़ान को रद्द करने के लिए ईमेल भेजा था, क्योंकि उसका साला अमरदीप उस उड़ान में उसके पास आ रहा था और वह नहीं चाहता था कि वह आए। आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।