दिल्ली में 23,811 लोगों को पीएम-उदय योजना के तहत संपत्तियों का मालिकाना हक मिला : केंद्र
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री-अनधिकृत कॉलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम-उदय) के तहत दिल्ली में अब तक 23,811 लोगों को संपत्तियों का मालिकाना हक मिला है।
आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को पीएम-उदय के तहत मालिकाना हक के लिए 16 जुलाई 2024 तक कुल 1,22,729 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 16 जुलाई तक पीएम उदय योजना के तहत मालिकाना हक पाने वाले लोगों की संख्या 23,811 है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों की 8 लाख संपत्तियों का मालिकाना हक देने के लिए 29 अक्टूबर 2019 को पीएम-उदय योजना शुरू की थी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।