दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 500, घनी धुंध की चादर से दृश्तयता 100 मीटर तक सिमटी
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों की राहत के बाद सोमवार को वायु प्रदूषण एक बार फिर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 या उससे अधिक दर्ज किया गया, जिससे राजधानी एक बार फिर गंभीर प्रदूषण की चपेट में आ गई।
ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार कमजोर पड़ने के कारण प्रदूषण के सूक्ष्म कण वातावरण में लंबे समय तक बने हुए हैं। सुबह और रात के समय घनी धुंध की चादर छाई हुई है। तड़के सुबह 2:30 बजे विजिबिलिटी करीब 100 मीटर दर्ज की गई थी, लेकिन सुबह 6:30 बजे तक यह घटकर 50 मीटर रह गई। सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा की गति बेहद कमजोर रहने के कारण प्रदूषित हवा का फैलाव नहीं हो सका। सुबह के समय दक्षिण पश्चिम दिशा से 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो प्रदूषण को कम करने में नाकाम रहीं।
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड( सीपीसीबी) के मुताबिक राजधानी के लगभग सभी हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में औसत एक्यूआई 490 दर्ज किया गया, जहां पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का अधिकतम स्तर 500 तक पहुंच गया। अशोक विहार में औसत एक्यूआई 491 रहा। बवाना में 441, बुराड़ी में 452 और चांदनी चौक में 434 दर्ज किया गया। दिलशाद गार्डन में औसत एक्यूआई 453, आईटीओ में 454 और जहांगीरपुरी में 494 रिकॉर्ड किया गया। मुंडका में 457, नरेला में 455 और रोहिणी में औसत एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। सोनिया विहार में 463 और वजीरपुर में 495 का स्तर रिकॉर्ड किया गया। लगभग सभी इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा खतरनाक सीमा से ऊपर बनी हुई है।
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 477, संजय नगर में 426 और वसुंधरा में 490 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 461, सेक्टर 62 में 420 और सेक्टर 116 में 484 रिकॉर्ड किया गया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 इलाके में एक्यूआई 452 रहा। इससे साफ है कि पूरा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है और हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 15 दिसंबर को दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय अधिकतर इलाकों में हल्का और कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। राजधानी में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। 16 दिसंबर को भी मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि दोपहर के समय हवा की गति बढ़कर 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे प्रदूषण में कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
डिसीजन सपोर्ट सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन दिल्ली (डीएसएस) के अनुसार, 15 दिसंबर को राजधानी में प्रदूषण में यातायात की हिस्सेदारी 11.78 फीसदी रही। उद्योगों से 5.96 फीसदी, विनिर्माण से 1.62 फीसदी, सड़क किनारे मिट्टी से 1.62 फीसदी और आबादी से जुड़ी गतिविधियों से 2.9 फीसदी प्रदूषण दर्ज किया गया। अन्य स्रोतों की हिस्सेदारी करीब 32 फीसदी रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

