दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए लगेंगे 11 लाख पौधेः भूपेन्द्र यादव

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए लगेंगे 11 लाख पौधेः भूपेन्द्र यादव


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में विश्व पर्यावरण दिवस 2026 तक क्षेत्र में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इससे वायु गुणवत्ता में सुधार आएगा।

भूपेन्द्र यादव ने यह बात दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण पर आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा में कही। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों के साथ यह उनकी चौथी समीक्षा बैठक थी। इसका उद्देश्य प्रदूषण मुक्त एनसीआर के लक्ष्य को प्राप्त करना है। प्रशासन को अधिक सक्रिय, संगठित और जवाबदेह बनाना है।

यादव ने कहा कि जनवरी 2026 से सभी कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हर महीने सीधे मंत्री स्तर पर की जाएगी। राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सभी शहरों की प्रदूषण योजनाओं को एकीकृत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि आम जनता को बेवजह परेशानी ना हो। इसके बाद सुधारात्मक कार्रवाई की समीक्षा आगामी 15 दिनों में दोबारा की जाएगी।

इस बैठक में कंपनियों को कर्मचारियों के लिए ईवी या सीएनजी बसें चलाने, ऑफिस और मॉल के समय में बदलाव, सड़कों से अतिक्रमण 10 दिनों में हटाने और जागरूक संबंधी विशेष अभियान चलाने जैसे अन्य सुधारात्मक सुझाव दिए गए।

वहीं, हरियाणा सरकार को निर्देश दिया गया कि वह पुरानी मशीनों को बदलकर नई तकनीक लाए। पराली को बिजली घरों व भट्टों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की वित्तीय मदद से बायोगैस और इथेनॉल प्लांट लगाएं, जिससे न केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि राजस्व भी पैदा होगा। इसके अलावा, हरियाणा की औद्योगिक इकाइयों को भी चेतावनी दी गई कि वे 31 दिसंबर तक ऑनलाइन निगरानी प्रणाली स्थापित करें। साथ ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्वच्छता सुधारने के लिए कचरा प्रबंधन की साझा रणनीति पर जोर दिया गया है, ताकि बंधवारी जैसे क्षेत्रों से पुराने कचरे का बोझ कम किया जा सके।

इस बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, पर्यावरण मंत्रालय के सचिव, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रदूषण से संबंधित कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story