दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ी आबोहवा, ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ी आबोहवा, ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा एक बार खराब श्रेणी में पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 पहुंच गया और आने वाले दिनों एक्यूआई 400 के पार होने की संभावना है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप तीन की पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। ग्रैप तीन की पाबंदियों में बीएस-III पेट्रोल/बीएस-IV डीजल वाहनों पर बैन, निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर रोक, स्टोन क्रशर बंद, और डीजल जनरेटर के उपयोग पर पाबंदी शामिल है। साथ ही, प्राइमरी स्कूलों को बंद करने एवं दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी जा सकती है।

सीएक्यूएम ने ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू करते हुए मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि 15 जनवरी को शाम 4 बजे दिल्ली का एक्यूआई 343 था, जो 16 जनवरी को शाम 4 बजे बढ़कर 354 हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार बहुत कम है और मौसम ऐसा है कि प्रदूषण फैल नहीं पा रहा, इसलिए आने वाले दिनों में एक्यूआई 400 से ऊपर जा सकता है, जो ‘गंभीर ’ श्रेणी में आता है।

इसी को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पूरे एनसीआर में ग्रैप के चरण-3 के सभी नियम तुरंत लागू करने का फैसला किया है। यह फैसला हवा को और ज्यादा खराब होने से रोकने के लिए एहतियातन लिया गया है। पहले से लागू स्टेज-1 और स्टेज-2 के नियम भी जारी रहेंगे।

इसके अलावा आयोग ने एनसीआर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे और सख्त कदम उठाएं, ताकि हवा की स्थिति और न बिगड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story