दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता दीपावली के बाद से ही खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लगातार प्रयास के बावजूद गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 रहा। यह बहुत खराब श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 307 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। एनसीआर के अन्य इलाकों में प्रदूषण लगातार बहुत खराब श्रेणी के आसपास बना हुआ है। नोएडा का एक्यूआई 322, गाजियाबाद 343 और ग्रेटर नोएडा 301 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी को दर्शाते हैं। वहीं चर्खी दादरी (235), फरीदाबाद (253) और पानीपत (228) में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण के कारण सुबह के समय धुंध छाई रही और दृश्यता में कमी आने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों ने इसे श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारियों के लिए जोखिमपूर्ण बताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले तीन दिनों में मौसम में बहुत मामूली परिवर्तन की संभावना है। 12 दिसंबर को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने और सुबह हल्की धुंध की संभावना है। अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 से 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 13 दिसंबर को आंशिक तौर पर बादल छाये रहने और कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। तापमान 23–25 डिग्री अधिकतम और 8–10 डिग्री न्यूनतम रह सकता है। 14 दिसंबर को सुबह मध्यम कोहरा और दिन में आंशिक बादल बने रहने का पूर्वानुमान है।
सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को 00 से 50 के बीच के ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

