दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण की वजह से कई माह तक कालिंदी कुंज जंक्शन में यातायात रहेगा प्रभावित
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली यातायात पुलिस ने आज जारी परामर्श (ट्रैफिक एडवाइजरी) में कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण की वजह से कालिंदी कुंज जंक्शन (मार्ग संधि स्थल) पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसलिए वाहन चालक परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें।
परामर्श में कहा गया कि आगरा कैनाल रोड पर एक पुल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य आगामी कई माह तक जारी रहने की संभावना है। इस वजह से कालिंदी कुंज चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इस कारण कुछ माह तक यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आसपास के राज्यों के यात्री भी यहां से गुजरते हैं। इसलिए वाहन चालक देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन करें। व्यस्ततम समय के दौरान कालिंदी कुंज जंक्शन के आसपास के क्षेत्रों से बचें।
दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद से नोएडा जाने वालों को मथुरा रोड और रोड नंबर 13 का उपयोग करने की सलाह दी है। नोएडा से दिल्ली आने वालों से डीएनडी फ्लाईओवर का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। साथ ही सड़क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा सड़क किनारे वाहनों को न पार्क करने की गुजारिश की है। किसी भी प्रकार के जाम और रूट डाइवर्जन की जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करने का परामर्श दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद