रक्षाबंधन पर लोगों को भीड़ से बचाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करेगी डीएमआरसी

WhatsApp Channel Join Now
रक्षाबंधन पर लोगों को भीड़ से बचाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करेगी डीएमआरसी


रक्षाबंधन पर लोगों को भीड़ से बचाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करेगी डीएमआरसी


-डीएमआरसी ने यात्रियों को दी ऑनलाइन टिकट खरीदने की सलाह

नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इनमें भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों स्टैंड बाय रखने तथा अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने की बात कही है। साथ ही दिल्ली मेट्रों की ओर से आम लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की सलाह भी दी गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर रविवार रात एक बयान जारी किया है। जिसमें डीएमआरसी ने कहा है कि सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार पर यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए हर कॉरिडोर में अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों को स्टैंडबाय में तैयार रखा गया है। डीएमआरसी ने बताया है कि अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलकर उस दिन अतिरिक्त भीड़ के लिए स्‍पेशन सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इतना ही नहीं स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अव्‍यवस्‍था न हो।

यात्रियों सुविधाओं के तहत तैयारियों के अलावा डीएमआरसी ने आम लोगों से खास अनुरोध भी किया है। डीएमआरसी ने कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर यात्री ऑनलाइन टिकट खरीदने को प्राथमिका दें जिससे बिना वजह भीड़ से वो बच सकेंगे। दिल्‍ली मेट्रो ने कहा कि स्मार्ट कार्ड के साथ ही डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेजन पे जैसे विभिन्न माध्‍यमों से क्यूआर टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, यात्रियों की मदद और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) भी तैनात किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story