वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वकील विक्रम सिंह पंवार ने सचिव और महिला वकील कनिका सिंह ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम रविवार शाम घोषित हो गए।दिल्ली हाई कोर्ट समेत सभी निचली अदालतों में 21 मार्च को मतदान हुआ था।
घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन हरिहरन को 2967 वोट मिले, जबकि वकील कीर्ति 2880 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार अभिजात ने 1429 वोट हासिल किए, जबकि वकील विवेक सूद ने 339 वोट हासिल किए। दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ वकील सचिन पुरी ने 4515 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर रहे वकील श्याम शर्मा ने 1895 वोट हासिल किये, जबकि वकील इंदरबीर सिंह अलग को 1080 वोट मिले। सेक्रेटरी के पद पर वकील विक्रम सिंह पंवार ने 4389 मतों के साथ जीत दर्ज की है। सेक्रेटरी के पद पर वकील मोहित गुप्ता ने 2958, जबकि अनिल कथूरिया ने 152 वोट हासिल किए।
दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पद पर युवा महिला वकील कनिका सिंह ने जीत दर्ज की है। कनिका सिंह ने 4493 मतों हासिल किए, जबकि वकील जेबा खैर को 2040 वोट मिले। वकील कुसुम ढल्ला ने 895 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कोषाध्यक्ष का पद महिला वकील के लिए आरक्षित था। संयुक्त सचिव के पद पर वकील कुणाल मेहरोत्रा ने बाजी मारी। मेहरोत्रा को 23381 वोट मिले। इसी पद के उम्मीदवार अनुराग रावल को 2222, प्रदीप गहलोत को 1199 और अमित ग्रोवर को 402 वोट मिले।
दिल्ली हाई कोर्ट समेत दिल्ली की निचली अदालतों में अब तक पांच बार एसोसिएशंस के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। तीसहजारी कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में डीके शर्मा ने अध्यक्ष और सचिव पद पर विकास गोयल ने बाजी मारी। तीसहजारी कोर्ट में कोषाध्यक्ष पद पर रेणु मलिक ने जीत दर्ज की है।
पटियाला हाउस कोर्ट में नई दिल्ली बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के मुताबिक अध्यक्ष पद पर नागेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पद पर नवनीत पंवार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पर विमल वर्मा, सेक्रेटरी पद पर तरुण राणा, एडिशनल सेक्रेटरी पद पर नवीन कपिला, ज्वायंट सेक्रेटरी पद पर अंकुर त्यागी और कोषाध्यक्ष पद पर आस्था गुप्ता ने जीत दर्ज की है।
द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अवनीश राणा ने अध्यक्ष, विवेक डागर ने उपाध्यक्ष, करमवीर त्यागी ने सेक्रेटरी, हेमंत वर्मा ने एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर जीत दर्ज की है।
रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में राजीव तेहलान ने अध्यक्ष, मूलचंद वर्मा ने उपाध्यक्ष, प्रदीप खत्री ने सेक्रेटरी, विवेक शौकीन ने एडिशनल सेक्रेटरी, प्रवीण डबास ने ज्वायंट सेक्रेटरी, आशा ज्योति आर्या ने कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव जीत दर्ज की है।
साकेत कोर्ट और कड़कड़डूमा कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनाव निरस्त कर दिए गए। साकेत कोर्ट में चुनाव के दौरान वकीलों ने निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बैलट बॉक्स तोड़ दिया, जिसके बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया। यही हाल कड़कड़डूमा कोर्ट का भी रहा। वहां भी निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगने के बाद कुछ वकील ईवीएम लेकर भागे। उसके बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया।
राऊज एवेन्यू कोर्ट बार एसोसिएशन के सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम अभी भी लंबित हैं। राऊज एवेन्यू कोर्ट के चुनाव में वोटिंग से लेकर मतों की गिनती तक विवाद रहे। 21 मार्च को हुए मतदान के दौरान भी करीब तीन बजे दोपहर में मतदान बाधित हुआ और करीब साढ़े तीन घंटे तक मतदान बाधित रहा। राऊज एवेन्यू कोर्ट में 22 मार्च को करीब शाम छह बजे मतों की गिनती शुरू हुई। 22 मार्च को करीब 12 बजे रात तक चार सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी थी। उसके बाद दूसरे पदों पर हो रही गिनती में धांधली का आरोप लगाते हुए एक उम्मीदवार ने मतदान रुकवा दिया। उसके बाद से अभी तक राऊज एवेन्यू कोर्ट में मतगणना शुरू नहीं हो सकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम