(अपडेट) दिल्ली अग्निकांड में अस्पताल मालिक पर एफआईआर

(अपडेट) दिल्ली अग्निकांड में अस्पताल मालिक पर एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) दिल्ली अग्निकांड में अस्पताल मालिक पर एफआईआर


नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। दिल्ली के विवेक विहार पुलिस स्टेशन ने बच्चों के अस्पताल में लगी आग मामले में अस्पताल मालिक डॉ. नवीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना के बाद से ही डॉ. नवीन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

विवेक विहार सी ब्लॉक स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल में शनिवार देर रात आग लगने से सात बच्चों की झुलसने से मौत हो गई थी, जबकि इस हादसे में झुलसे अन्य पांच नवजात शिशु अस्पताल में इलाजरत हैं।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि शनिवार रात विवेक विहार स्थित एक बच्चों के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां मौजूद लोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। लोगों ने अस्पताल के पीछे बनी खिड़की का शीश तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और वहां मौजूद 12 बच्चों को दमकल कर्मचारियों के साथ मिलकर बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में छह बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि छह का उपचार शुरू किया गया। एक बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विवेक विहार थाना पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया। बाकि बच्चों को एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

विवेक विहार थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम ने सबूत जमा किए हैं। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल मालिक डॉक्टर नवीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 436 और 34 के तहत के केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अस्पताल के भूतल पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। मौके पर दर्जनों आक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल का मालिक फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के शनिवार रात दो डॉक्टर, छह नर्स और एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन जब आग लगने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो वहां अस्पताल का स्टाफ मौजूद नहीं था। लोगों का कहना था कि अस्पताल में आग लगने के बाद अस्पताल का स्टाफ बच्चों को बचाने के बदले अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। इसके चलते बच्चों को सुरक्षित निकालने के समय लग गया और सात बच्चों की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story