दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलकर दी दिवाली की बधाई

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलकर दी दिवाली की बधाई


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां प्रधानमंत्री आवास पर भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने बहुमूल्य समय और स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री मोदी का सान्निध्य और उनका आशीर्वाद नई ऊर्जा और संकल्प के साथ दिल्ली की सेवा में और अधिक समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story