दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, औसत एक्यूआई 282, कई इलाकों में धुंध से दृश्यता प्रभावित
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली की हवा में पहले से कुछ सुधार हुआ है। हालांकि हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। मंगलवार की शाम चार बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शहर के सभी 40 मॉनिटरिंग केंद्रों का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 282 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में हल्की धुंध छाई रही, जिसके कारण दृश्यता कम हो गई और लोगों को सुबह के समय आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सीपीसीबी ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। आनंद विहार में औसत एक्यूआई 309 दर्ज किया गया, जहां पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 371 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 416 तक पहुंच गया। बवाना में औसत एक्यूआई 334 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यहां पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 442 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 404 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों की बात करें तो नोएडा की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही, जहां एक्यूआई 330 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में एक्यूआई 309, ग्रेटर नोएडा में 302 और गुरुग्राम में 278 रहा। फरीदाबाद की हवा अन्य एनसीआर क्षेत्रों की तुलना में बेहतर रही और यहां एक्यूआई 203 दर्ज किया गया। एनसीआर में बागपत का औसत एक्यूआई 219, बहादुरगढ़ 287, गाजियाबाद 286, नोएडा 285, ग्रेटर नोएडा 252 और गुरुग्राम 260 रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिनों में सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान अभी सामान्य सीमा में रहेगा और फिर हल्का बढ़ सकता है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा, जबकि 9 दिसंबर की रात हल्की धुंध और उसके बाद सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है।
पिछले 24 घंटे में राजधानी में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई। तापमान अभी भी कई स्थानों पर सामान्य से एक से तीन डिग्री कम बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

