भूटान की शाही सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से मुलाकात की
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)।भूटान सरकार के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री जेम शेरिंग के नेतृत्व में भूटान की शाही सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार काे केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्र कीर्ति वर्धन सिंह से भेंट की।
इस दौरान एक बैठक में वायु गुणवत्ता, जलवायु परिवर्तन, वन, प्राकृतिक संसाधन, वन्य जीवन और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस माैके पर भारत ने संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित करने का सुझाव भी दिया।
बैठक के दाैरान कीर्ति वर्धन सिंह ने भारत की वैश्विक पहल इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस में शामिल होने पर भूटान के मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक समान भौगोलिक स्थिति, इकोसिस्टम और लोकतंत्र के समान मूल्यों को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन दोनों देशों के लिए एक समान चिंता का विषय है।
बैठक के दाैरान शेरिंग ने अप्रैल 2024 में पारो में टाइगर लैंडस्केप सम्मेलन के लिए सतत वित्त की सफलतापूर्वक मेजबानी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूटान पहले से ही एक कार्बन रहित देश है और अपनी ऊर्जा का बड़ा हिस्सा जलविद्युत से प्राप्त करता है। ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।