राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधियों का दल शनिवार को पहुंचेगा जयपुर, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधियों का दल शनिवार को पहुंचेगा जयपुर, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे स्वागत


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) के बाद आयोजित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय संसदीय प्रतिनिधियों का दल जयपुर आएगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि विभिन्न राष्ट्रमंडल देशों से आए संसदीय प्रतिनिधि राज्य की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और अतिथि-सत्कार की परंपरा से परिचित होंगे। उन्होंने कहा कि “अतिथि देवो भवः” की भावना के अनुरूप राजस्थान अपने अतिथियों का आत्मीय स्वागत करेगा। प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थलों और पारंपरिक लोक कला से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य की विकास यात्रा, लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय मूल्यों पर संवाद भी होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से राजस्थान की वैश्विक पहचान सशक्त होती है और पर्यटन, संस्कृति तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर सृजित होते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार सायं कांस्टीट्यूशन क्लब में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि भोज में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story