खराब मौसम के चलते मिजोरम से वापस नहीं भेजे जा सके 29 म्यांमार के सैनिक

खराब मौसम के चलते मिजोरम से वापस नहीं भेजे जा सके 29 म्यांमार के सैनिक
WhatsApp Channel Join Now
खराब मौसम के चलते मिजोरम से वापस नहीं भेजे जा सके 29 म्यांमार के सैनिक


आइजोल, 17 नवंबर (हि.स.)। मिजोरम में मौसम खराब होने की वजह से 16 नवंबर को मिजोरम में घुसने वाले म्यांमार सेना के 29 सैनिकों को वापस नहीं भेजा जा सका है। मिजोरम से इन सैनिकों को आज म्यांमार वापस भेजा जाना था।

दरअसल, मिजोरम सीमा से सिर्फ 13 किमी दूर तुइबुआल इलाके में म्यांमार सेना और सीएनडीएफ बलों के बीच भीषण संघर्ष के बाद म्यांमार के 29 सैनिकों ने कल मिजोरम में आत्मसमर्पण किया था। इस संघर्ष में म्यांमार के दो सैनिक मारे गए थे, जबकि सीएनडीएफ के तीन जवान घायल हो गए थे। मौसम ठीक होने के बाद इन 29 सैनिकों को म्यांमार वापस भेजा जाना है, लेकिन भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर आज सुबह से मिजोरम में हो रही लगातार बारिश के कारण उतर नहीं सका।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story