खराब मौसम के कारण झारखंड के साहिबगंज में नहीं उतरा राजनाथ का हेलिकॉप्टर
साहिबगंज (झारखंड), 27 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सांतवें और अंतिम चरण में राज्य में कुल तीन सीटों पर मतदान होना है। इसके मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहिबगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। फिर उन्होंने फोन से भाषण दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।