लोस चुनाव : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेंगे नामांकन

लोस चुनाव : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेंगे नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेंगे नामांकन


लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार 29 अप्रैल को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए राजधानी में नामांकन करेंगे। इसके पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ से रोड शो प्रारम्भ करेंगे।

राजनाथ सिंह के रोड शो एवं नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा साथ रहेंगे। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, नेता तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story