रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एम्स अस्पताल से मिली छुट्टी
नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। एम्स के अनुसार उन्हें शनिवार को अस्पताल छुट्टी दे गई। रक्षा मंत्री पिछले दो दिन से यहां भर्ती थे। उन्हें कमर में दर्द के बाद एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था।
एम्स की मीडिया सेल प्रभारी डॉ. रीमा दादा के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काे पीठ दर्द की शिकायत थी, जिसकी जांच की गई। पीठ दर्द का उपचार किया गया। रीमा ने बताया कि रक्षा मंत्री अब स्वस्थ्य हैं और उन्हें शनिवार दोपहर करीब दो बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।