भारत और मालदीव के बीच माले में हुआ चौथा डिफेंस कोऑपरेशन डायलॉग


- दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा समझौतों की व्यापक समीक्षा हुई

- मौजूदा द्विपक्षीय अभ्यासों की जटिलता को बढ़ाने पर सहमति बनी

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। भारत और मालदीव के रक्षा सचिवों के बीच रविवार को मालदीव की राजधानी माले में चौथे डिफेंस कोऑपरेशन डायलॉग (डीसीडी) यानी रक्षा सहयोग संवाद हुआ। इस उच्च स्तरीय बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा समझौतों की व्यापक समीक्षा की गई। वार्ता के दौरान भारत और मालदीव के मौजूदा द्विपक्षीय अभ्यासों की जटिलता को बढ़ाने पर सहमति बनी।

चौथे डिफेंस कोऑपरेशन डायलॉग की अध्यक्षता भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्सेज के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल ने की। संवाद के दौरान मौजूदा रक्षा सहयोग से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करके दोनों पक्षों ने बढ़ते जुड़ाव पर संतोष जाहिर किया। वार्ता में दोनों देशों ने मौजूदा द्विपक्षीय अभ्यासों की जटिलता को बढ़ाने पर सहमति जताई। रक्षा सचिव ने मालदीव की रक्षा मंत्री सुश्री मारिया अहमद दीदी और विदेश राज्य मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से भी मुलाकात की।

दोनों देशों के बीच यह डिफेंस कोऑपरेशन डायलॉग सबसे बड़ा संस्थागत परस्पर संवादात्मक तंत्र है। दोनों सशस्त्र बलों के बीच भविष्य में संबंधों के निर्धारण में इसकी अहमियत को देखते हुए इन वार्ताओं को महत्व दिया जा रहा है। भारत और मालदीव के सशस्त्र बल कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की तलाश में हैं और बढ़ती हुई दोस्ती द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है।

गिरिधर अरमाने ने मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल और उनके प्रतिनिधिमंडल को एक सार्थक संवाद के लिए धन्यवाद दिया। उन्हें भरोसा दिया कि भारत चौथे डीसीडी में बनी आम समझ के आधार पर जुड़ाव जारी रखने के लिए तत्पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story