तमिलनाडु के बसपा प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की हत्या से गहरा सदमा लगा : राहुल गांधी

तमिलनाडु के बसपा प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की हत्या से गहरा सदमा लगा : राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु के बसपा प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की हत्या से गहरा सदमा लगा : राहुल गांधी


नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने थिरु आर्मस्ट्रांग के परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, “बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की क्रूर और घृणित हत्या से गहरा सदमा लगा। उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि तमिलनाडु कांग्रेस के नेता तमिलनाडु सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और मुझे विश्वास है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाए।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 5 जुलाई शुक्रवार को देर शाम बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय थिरु आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर इलाके में अपने घर के पास दोस्तों से बात कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story