अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच पर आज फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने 24 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने मांग की थी कि अडानी के शेयर में हुए निवेश की जांच हो। यह भी देखा जाए कि किसे फायदा मिला, जबकि सेबी ने कहा था कि उसने हर पहलू की जांच कर ली है। सेबी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि अब वो जांच के लिए समय बढ़ने की मांग नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा था कि 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है। दो मामले को छोड़कर सभी मामलों में जांच पूरी हो चुकी है। अब निर्णय लेना है, हालांकि कुछ जानकारियां आनी बाकी है। इस दौरान चीफ जस्टिस ने मेहता से पूछा था कि निवेशकों को जो नुकसान हुआ उसे लेकर क्या किया जा रहा है और निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए सेबी क्या कर रही है। चीफ जस्टिस ने कहा था कि अगर कोई शॉट सेलिंग हुई है तो नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।