केदारनाथ यात्रा मार्ग:लिंचोली मलबे में दबे तीन शव  बरामद

WhatsApp Channel Join Now
केदारनाथ यात्रा मार्ग:लिंचोली मलबे में दबे तीन शव  बरामद


केदारनाथ, 15 अगस्त (हि. स.)। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में मलबे में दबे हुए 03 शव गुरुवार को बरामद हुए हैं। एक शव की पहचान हो गई है जबकि दो की शिनाख्त की जा रही है। गुरुवार को सड़क के पुनर्निमाण में लगे कुछ मजदूरों को मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दिये। सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला रूद्रप्रयाग, तहसील ऊखीमठ के अन्तर्गत स्थान केदारनाथ धाम जाने वाल रास्ते के लिंचोली पड़ाव में सर्चिग के दौरान 03 शव बरामद हुये हैं। जिनकी पहचान सुमित शुक्ला पुत्र रामविशेक शुक्ला, उम्र 21 वर्ष, निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), कृष्ण पटेल, निवासी-अज्ञात और लाल बहादुर पटेल निवासी अज्ञात के तौर पर हुई है । शवों की शिनाख्त आधार कार्ड और एटीएम कार्ड से की गयी है।

मार्ग सुधारीकरण कार्य युद्धस्तर पर:

रूद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-107) कुण्ड तक यातायात के लिए सुचारू है। कुण्ड पुल का एबेटमेंट में कटाव होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत हल्के और भारी वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग कुण्ड-चुन्नी बैण्ड से कालीमठगेट-गुप्तकाशी का प्रयोग किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी, ऊखीमठ के अनुसार सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर थोड़ा बहुत आवाजाही शुरू कर दी गई है। मार्ग सुधारीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / जितेन्द्र तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story