मप्र के प्रतिनिधिमंडल ने दावोस में नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण पर अमारा राजा समूह के साथ की बातचीत

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के प्रतिनिधिमंडल ने दावोस में नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण पर अमारा राजा समूह के साथ की बातचीत


दावोस, 19 जनवरी (हि.स.)। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ)-2026 में सोमवार को मप्र के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जय गल्ला के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण और बैटरी आधारित समाधानों को लेकर व्यापक बातचीत की।

बैठक में राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण और भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को लेकर सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान अमारा राजा समूह ने मध्य प्रदेश में ऊर्जा भंडारण की प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र में एक प्रमुख बैटरी स्टोरेज परियोजना संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से वर्तमान में शाम के पीक समय में दो घंटे और तड़के सुबह दो घंटे की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव ने चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने की राज्य की दीर्घकालिक रणनीति को साझा करते हुए कहा कि एकीकृत बैटरी स्टोरेज समाधानों के माध्यम से 24 घंटे सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य की सभी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की योजना स्टोरेज घटकों के साथ बनाई जा रही है, जिसे राज्य की प्रगतिशील नवीकरणीय ऊर्जा नीति का समर्थन प्राप्त है।

बैठक में ऊर्जा भंडारण तकनीकों में विविधता लाने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि प्रदेश में पंप स्टोरेज नीति तैयार की जा रही है, जिसके तहत निजी डेवलपर्स के साथ संवाद जारी है। इसके साथ ही जलविद्युत-सौर तथा तापीय-सौर संयोजन जैसे हाइब्रिड मॉडलों की संभावनाओं का भी मूल्यांकन किया जा रहा है, जिनकी लागत संरचना और तकनीकी पहलुओं पर अध्ययन किया जा रहा है।

आगे की कार्ययोजना

दोनों पक्षों ने परियोजनाओं से संबंधित विस्तृत आंकड़ों के आदान-प्रदान, विभिन्न तकनीकी विकल्पों के मूल्यांकन तथा मध्य प्रदेश की स्वच्छ ऊर्जा रोडमैप के अनुरूप ऊर्जा भंडारण और उन्नत बैटरी समाधानों में संभावित सहयोग के अवसर तलाशने के लिए निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

______________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story