दरबार साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में निशान साहिब का बदला रंग

WhatsApp Channel Join Now
दरबार साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में निशान साहिब का बदला रंग


चंडीगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। अकाल तख्त साहिब के आदेश के बाद शुक्रवार को दरबार साहिब समेत पंजाब में कई गुरुद्वारा साहिबानों में निशान साहिब (झंडे) बदल दिए गए। गुरुद्वारा साहिब में अब केसरिया रंग की जगह बसंती (पीला) रंग का निशान साहिब फहराया गया है।

दरअसल, 15 जुलाई को अमृतसर में हुई पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अधीन आने वाले हर गुरुद्वारा साहिब में केसरिया रंग की जगह सुरमई (गहरा नीला) या बसंती (पीला) रंग का निशान साहिब फहराया जाएगा। बाद में श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दिए गए आदेशों के बाद अब एसजीपीसी ने 26 जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया गया था। इस आदेश के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अधीन सभी गुरुद्वारों के निशान साहिब का केसरिया रंग हटाकर बसंती या सुरमई कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह स्वर्ण मंदिर में अरदास के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के पास मीरी-पीरी को समर्पित निशान साहिब से केसरिया कपड़ा हटाकर बसंती चढ़ाया गया। इसके बाद स्वर्ण मंदिर के अधीन सभी निशान साहिब को बदलकर बसंती निशान साहिब लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story