दंतेवाड़ा के किंरदुल एनएमडीसी खदान में धंसी चट्टान, चार मजदूरों की मौत

दंतेवाड़ा के किंरदुल एनएमडीसी खदान में धंसी चट्टान, चार मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा के किंरदुल एनएमडीसी खदान में धंसी चट्टान, चार मजदूरों की मौत


दंतेवाड़ा/रायपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मंगलवार को एनएमडीसी लौह अयस्क खनन परियोजना के विस्तार कार्य के दौरान हुए धंसान की चपेट में आकर चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो श्रमिक घायल हुए हैं। हादसा इतना बड़ा था कि चट्टान धंसने के साथ पोकलेन मशीन भी चट्टान के अंदर दब गई। इस दुर्घटना में कुल 4 मजदूर दब गए। हादसे के बाद प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।

हादसा उस समय हुआ, जब पहाड़ी में परियोजना के स्क्रीनिंग प्लांट-3 में रिटेनिंग वाल का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान दो मजदूरों को चट्टान से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुल 14 कर्मचारी किरंदुल के एनएमडीसी स्क्रीनिंग प्लांट तीन में काम कर रहे थे। यहां रिटेनिंग दीवार के निर्माण का काम चल रहा है। काम के दौरान एक बड़ी चट्टान का हिस्सा गिर गया। उसके अंदर चार मजदूर फंस गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुल चार मजदूर फंसे थे जिसमें दो की डेड बॉडी निकाल ली गई ।पुलिस ने बताया कि मृतकों में बिट्टू बाला, निर्मल बाला, तोसर बाला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले व संतोष कुमार दास बिहार के पटना जिले का निवासी था। दो श्रमिक प्रवीण बढ़ई व दिलीप बढ़ई को भी गंभीर चोटें आई हैं।

ज्ञात हो कि जिले के किरंदुल शहर के पास एनएमडीसी के एसपी तीन का नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें 4 मजदूर दब गए। प्लांट को कटर और ड्रिलिंग मशीन से काटा जा रहा है।प्लांट की स्थापना को लेकर भी यहां निर्माण कार्य और चट्टान को हटाने का काम चल रहा है। इसी दौरान उस वक्त हादसा हुआ जब पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटकर हटाने का काम किया जा रहा था।

श्रमिकों ने बताया कि पहाड़ खोदाई का काम लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को मिला है। पेटी कांट्रेक्ट पर कोलकाता की एसबी बाला कंस्ट्रक्शन खोदाई का काम कर रही थी। मंगलवार को पहाड़ में नीचे ही नाली निर्माण के लिए ढलाई की जा रही थी। ड्रिलिंग से पहाड़ में तीव्र कंपन हो रहा था। ढलाई का काम कर रहे श्रमिकों ने कंपनी के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी और ड्रिलिंग रोकने को कहा लेकिन काम नहीं रोका गया। कुछ देर बाद ही पहाड़ धंस गया और इसके नीचे ढलाई करने वाले श्रमिक दब गए।

दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन ने बताया है कि इस हादसे में शुरुआत में 6 मजदूर चपेट में आए। दो मजदूरों ने भागकर जान बचा ली लेकिन 4 मजदूर इसमें दब गए।जिनमें दो मजदूरों की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है ।जो मजदूर हादसे के वक्त भागकर जान बचाए थे उन्हें भी चोटें आई है। उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पूरी घटना की जांच की जा रही है।

मौके पर एनएमडीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story