दलित वोटों के स्वार्थ की खातिर सपा किसी भी हद तक जा सकती हैः मायावती

WhatsApp Channel Join Now
दलित वोटों के स्वार्थ की खातिर सपा किसी भी हद तक जा सकती हैः मायावती


लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर सपा के राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से बचना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को कहा कि सभी को पता है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा किया जा रहा है। इनकी अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है। यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा। उन महारुषों के कारण ये लोग किसी लायक़ बने हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story