लखनऊ में सिलेंडर फटा, पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत

लखनऊ में सिलेंडर फटा, पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में सिलेंडर फटा, पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत


लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। महानगर के काकोरी इलाके के हाता हजरत साहब में मंगलवार रात करीब 11 बजे एक दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर पर रखे दो रसोई गैस सिलेंडर फट गए। विस्फोट की चपेट में आने से पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। चार अन्य बुरी तरह झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके से मकान की छत ढह गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पाया। झुलसे लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। इनमें दो की हालत ज्यादा नाजुक है। यह मकान मुशीर अली (50) का बताया गया है।

इसमें उनके परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 20 लोग रहते थे। घर में ही जरदोजी का काम होता था। हादसे में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और दो भांजी हिबा (2) और हुमा (3) जिंदा जल गए। मुशीर की बेटी इंशा (16) और लकब (18), बहनोई अजमत (30) और भतीजी अनम (17) आग में फंसकर झुलस गए। दमकल विभाग की शुरुआती जांच में पता चला है कि मुशीर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। मुशीर का परिवार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था तभी सिलेंडर में धमाका हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story