चक्रवती तूफान दाना का कहर बरकरार, 24 अक्टूबर की शाम को पुरी और सागर द्वीप के तटों के बीच टकरा सकता है तूफान

WhatsApp Channel Join Now
चक्रवती तूफान दाना का कहर बरकरार, 24 अक्टूबर की शाम को पुरी और सागर द्वीप के तटों के बीच टकरा सकता है तूफान


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवर्ती तूफान दाना 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के पुरी और सागर द्वीप के बीच के तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विभाग मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर दबाव चार किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर 2024 तक बंगाल की पूर्वी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है। यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखते हुए 24 अक्टूबर को लगभग तीन के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। छह बजे के आसपास यह तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। रात 12 बजे के बाद इन क्षेत्रों में 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में हवाएं चलेंगी।

इस बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित होने वाले स्थानों पर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। इन क्षेत्रों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। विशेषकर मछुआरों के लिए 23-25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।

इन क्षेत्रों में होगा तूफान का असर

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 24 और 25 अक्टूबर को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story