छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार


- रायपुर की महिला से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले में हुई गिरफ्तारी

रायपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। रायपुर की आमासिवनी निवासी सोनिया हंसपाल को डिजिटल अरेस्ट कर 2.83 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से कई बैंक खाते, चेक बुक, सिम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। साथ ही, 43 लाख रुपये की ठगी की रकम खातों में होल्ड कराई गई है। रायपुर पुलिस की साइबर और तकनीकी टीम ने इन आरोपितों को पकड़ा है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपितों ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी बताकर महिला को डराया था कि उसके नाम से कई बैंक खाते खोले गए हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। इसके बाद उसे व्हाट्सएप में वीडियो कॉल पर बनाए रखा और लगातार धमकाकर करोड़ों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रेंज साइबर थाना, एंटी क्राइम और थाना विधानसभा की टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण और बैंक खातों की जानकारी के आधार पर पुलिस की 4 सदस्यीय टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई। रायपुर पुलिस की टीम ने गोरखपुर से आकाश साहू और शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू को तथा लखनऊ से अनूप मिश्रा, नवीन मिश्रा और आनंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सभी ने ठगी की वारदात कबूल की है। आरोपितों ने बताया कि 40 से अधिक फर्जी कंपनी बनाई गई थी जिनके नाम पर अलग-अलग बैंकों में खाते खोले गए थे।

आरोपितों ने अनुप, नवीन और आनंद सिंह ने श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉम, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं आनंद ट्रेडर्स नामक फर्जी कंपनी बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर ठगी से प्राप्त रकम को इधर-उधर करने और नगद आहरण करने का काम करते थे। आरोपित आनंद सिंह देवरिया, उत्तर प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था। पुलिस ने आरोपितों से जुड़ी 43 लाख रुपये की रकम को फ्रीज किया है और अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले से जुड़े अन्य आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों में आकाश साहू (24), निवासी-उंचेर, गोरखपुर, शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू (29) निवासी उंचेर, गोरखपुर, अनूप मिश्रा (48) निवासी आलमबाग, लखनऊ, नवीन मिश्रा (41) निवासी नीलमत्था, लखनऊ तथा आनंद कुमार सिंह (35 वर्ष ), रुद्रपुर, देवरिया, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story